img-fluid

नए रेलवे स्टेशन के लिए शुरू हुआ काम

May 16, 2025

  • पार्सल ऑफिस खाली करवाया, पार्किंग भी आज होगी शिफ्ट, इस हिस्से को तोडक़र नए काम की होगी शुरुआत

इंदौर। इंदौर के नए रेलवे स्टेशन को बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पुराने पार्सल कार्यालय को कल ही खाली किया गया और आज पार्किंग भी शिफ्ट की जाएगी। इसके बाद इस हिस्से को तोडऩे के साथ नए निर्माण की शुरुआत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर में रेलवे स्टेशन का काम करीब 450 करोड़ से किया जाना है। इसके लिए दिसंबर में ही ठेका जारी किया जा चुका है। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअली भूमिपूजन भी किया था।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 15 दिन पहले निर्माण करने वाली कंपनी, आर्किटेक्ट और रेलवे अधिकारियों ने इसके लिए दौरा भी किया था, जिसके बाद सांसद के साथ बैठक में चर्चा हुई थी कि नए स्टेशन का काम इस तरह से किया जाना है, जिससे ट्रेनों का संचालन और यात्री सुविधाएं प्रभावित न हों। यही इस काम को करने की सबसे बड़ी चुनौती भी है। सांसद ने बताया कि इसके तहत एक-एक करके पुराने हिस्सों को खाली कर तोड़ा और फिर नया बनाया जाएगा। इसके तहत कल ही पार्सल ऑफिस को पूरी तरह खाली करते हुए सामने की ओर अस्थायी व्यवस्था करते हुए शिफ्ट किया गया हैं। वहीं इससे लगी पार्किंग को भी आज खाली करवाया जाएगा। इसे पास ही स्थित कॉस्मोपॉलिटन होटल के पास शिफ्ट किया जाएगा। इससे ये हिस्सा पूरी तरह काम के लिए खाली मिल जाएगा, जिससे इसे तोड़ते हुए नया निर्माण शुरू किया जाएगा।


नए स्टेशन की डिजाइन का इंतजार
सांसद ने बताया कि नए स्टेशन की डिजाइन पर पिछले दिनों हुई बैठक में सहमति बनी थी। इसके बाद इसे फाइनल करने के लिए मुख्यालय को भेजा गया था। संभवत: इसे फाइनल कर दिया गया है, लेकिन फाइनल डिजाइन अभी तक मिली नहीं है। इसके आज-कल में मिलने की उम्मीद है। नया निर्माण नई डिजाइन के आधार पर ही टुकड़ों-टुकड़ों में किया जाएगा, ताकि ट्रेनों का संचालन और यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

सिंहस्थ के पहले तैयार करने का है लक्ष्य
उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर में नया स्टेशन इससे पहले ही तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, क्योंकि सिंहस्थ में बड़ी संख्या में पूरे देश से यात्री उज्जैन पहुंचेंगे और इंदौर इसके लिए प्रमुख स्टेशन होगा। इसे देखते हुए इसे ज्यादा यात्रियों के लिए सिंहस्थ के पहले तैयार करने की योजना है।

Share:

  • इंदौर: तिरंगा यात्रा के लिए जोरदार जोश, 150 मंच लगेंगे

    Fri May 16 , 2025
    सभी समाज, व्यापारिक संगठन, खेल संगठन, स्वयंसेवी संगठन, महिला संगठन लेंगे भाग… सबसे आगे होगा डीजे तो बीच में होंगे झांकी, बैंड और रथ 20 महापुरुष के भेष में घोड़े पर बैठेंगे युवा इंदौर। पहलगाम (Pahalgam) पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को जोरदार जवाब देने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) की सराहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved