img-fluid

चारधाम वाली खतरनाक सड़क पर हुआ काम शुरु

June 27, 2022

  • टाटा के काम से मैं भी खुश नहीं- बोले मंत्री यादव

उज्जैन। चार महीने पहले टाटा कंपनी ने सीवरेज की मेन लाईन डालने के लिए चारधाम वाली सड़क को खोदा गया था और अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे काफी परेशानी हुई और अब जाकर इसे बनाया जा रहा है। केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने टाटा कंपनी के काम पर असंतोष जाहिर किया है। शहर में ऐसा कोई स्थान या मोहल्ला शेष नहीं बचा है जहाँ टाटा ने सीवरेज पाईप लाईन डालने के लिए सड़क की खुदाई कर तय समय सीमा में फिर से सड़क बना दी हो। टाटा की इसी लापरवाही का शिकार चार महीने पहले चारधाम मंदिर पहुँच मार्ग की सड़क हुई थी। टाटा ने इसे पूरी तरह से खोद दिया था और उसके बाद मेन लाईन डालने का काम रोक दिया था। इस मार्ग से होकर कई क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के रास्ते को भी बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया था।



क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अब जाकर टाटा ने सड़क को बनाना शुरु किया है और यह काम भी कछुआ गति से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अनुबंध शर्त के मुताबिक टाटा को खोदी गई सड़क तथा उसमें पाईप लाईन डालने के बाद वापस इसे 21 दिन के अंतराल में ठीक करना शामिल है।

Share:

  • शिप्रा नदी से अब निकाली जा रही जल कुंभी जबकि बारिश शुरु हो चुकी है

    Mon Jun 27 , 2022
    उज्जैन। नगर निगम द्वारा अब जल कुंभी निकाली जा रही है और बारिश शुरु हो चुकी है, जबकि बारिश के कारण जल कुंभी आगे बढ़ जाएगी। बारिश का दौर थमता देख आज से नगर निगम ने यहाँ फैली जलकुंभी को हटाना शुरु कर दिया है। गर्मी शुरु होते ही शिप्रा नदी में त्रिवेणी से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved