
उज्जैन। चार महीने पहले टाटा कंपनी ने सीवरेज की मेन लाईन डालने के लिए चारधाम वाली सड़क को खोदा गया था और अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे काफी परेशानी हुई और अब जाकर इसे बनाया जा रहा है। केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने टाटा कंपनी के काम पर असंतोष जाहिर किया है। शहर में ऐसा कोई स्थान या मोहल्ला शेष नहीं बचा है जहाँ टाटा ने सीवरेज पाईप लाईन डालने के लिए सड़क की खुदाई कर तय समय सीमा में फिर से सड़क बना दी हो। टाटा की इसी लापरवाही का शिकार चार महीने पहले चारधाम मंदिर पहुँच मार्ग की सड़क हुई थी। टाटा ने इसे पूरी तरह से खोद दिया था और उसके बाद मेन लाईन डालने का काम रोक दिया था। इस मार्ग से होकर कई क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के रास्ते को भी बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved