img-fluid

अग्रसेन चौराहे के गड्ढे पर रातोरात नया चेंबर बनाने का काम शुरू

July 23, 2025

इंदौर। अग्रसेन चौराहे पर सडक़ धंसने के कारण बने बड़े गड्ढे पर नगर निगम द्वारा चेंबर बनाने का काम शुरू किया गया। लगातार इस तरह के गड्ढे उभरकर सामने आने का सिलसिला जारी है। सपना संगीता रोड पर स्थित अग्रसेन चौराहे पर कल एक बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया था, जिसे भरने के लिए निगम की टीम कल शाम को सक्रिय हुई और रात में काम शुरू किया गया। जिस स्थान पर यह गड्ढा हुआ था, उसके पास के चेंबर का निर्माण नए सिरे से शुरू किया गया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि ड्रेनेज लाइन डालते समय जो चेंबर बनाए गए, उस समय पर रेस्टोरेशन का काम बराबर नहीं किया गया। इसके चलते हुए यह स्थिति बनी है। अब नगर निगम रातोरात काम करते हुए इस गड्ढे को समाप्त करने में लगा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।


फिर ठेकेदार को छोड़ दिया
इस तरह का घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। निगम द्वारा नए सिरे से चेंबर बनाने और गड्ढे वाले स्थान को चेंबर के स्थान में शामिल करते हुए निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है। यह काम जिस ठेकेदार द्वारा किया गया था, उसे एक बार फिर अनदेखा किया जा रहा है।

गड्ढे बन गए शहर की पहचान
शहर में तमाम विकास कार्य होने के बावजूद सडक़ के गड्ढे शहर को एक नई पहचान दिलाते हुए नजर आ रहे हैं। शहर की नई बनी सडक़ों पर भी जहां-तहां उभरे गड्ढे नागरिकों को आने-जाने में समस्या पैदा करते हैं और वाहन दुर्घटना की स्थिति बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

Share:

  • आपदा प्रबंधन के लिए एक जैसी ड्रेस में तैनात रहेंगी निगम टीमें

    Wed Jul 23 , 2025
    सुबह से लेकर रात तक टीमें मौजूद रहेंगी, एक सूचना पर मौके पर रवाना होंगी इंदौर। नगर निगम ने आपदा प्रबंधन के लिए करीब 200 कर्मचारियों की टीमें बनाई हैं, जो एक जैसी ड्रेस में रहेेगी और एक सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। आज निगम कमिश्नर ने टीमों के बारे में तमाम जानकारी ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved