
उज्जैन। आज सुबह फ्रीगंज स्थित अम्बेडकर भवन चौराहे की सराय पर किसी बात को लेकर दो मजदूरों के बीच विवाद हुआ और दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चल गए। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बाद में मामला शांत हुआ और दोनों को थाने ले जाया गया। प्रतिदिन फ्रीगंज में अम्बेडकर भवन चौराहा स्थित सराय पर सैकड़ों मजदूर काम की तलाश में जमा हो जाते हैं और लोगों के आते ही काम पर जाने के लिए तैयार होते हैं। आज सुबह भी मजदूर वहां पहुंच गए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे पर काफी देर तक लात-घूसे चलाए। इस दौरान वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर आई और झगड़ रहे दोनों मजदूरों को अलग किया तथा थाने ले जाया गया, जहां दोनों के बयान दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान पर हर दिन इस तरह की घटना होती है और विवाद होते हैं। समीप ही स्कूल और कॉलेज हैं और इस तरह की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved