img-fluid

पाकिस्तानियों के साथ काम… लॉरेंस गैंग ने पुर्तगाल में एक स्टोर पर की फायरिंग

September 19, 2025

डेस्क: लॉरेस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) भले ही जेल में बंद हो, इसके बाद भी उसकी गैंग (Gang) बाहर पूरी तरह से एक्टिव बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि समय-समय पर किसी न किसी मामले में लॉरेस और उसकी गैंग का नाम सामने आता रहता है. अब एक बार फिर उसकी गैंग का नाम सामने आया है. गैंग ने इस बार पुर्तगाल (Portugal) में फायरिंग (Firing) कराई है. लॉरेस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर फायरिंग करवाई है. इस बार गैंग का निशाना पुर्तगाल था और यहां रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर फिर फायरिंग की गई है. पूरी घटना की जिम्मेदारी लारेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर रणदीप मलिक से सोशल मीडिया पोस्ट कर ली है.


फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जय श्री राम, सत श्री अकाल राम राम सभी भाइयों को. आज जो “किंग कैश एंड कैरी .109 अल्मेइरीम (पुर्तगाल)” में रोमी किंग और प्रिंस की दुकान (स्टोर) पर दूसरी बार फायरिंग हुई है, वो मैंने (रंदीप मलिक) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है.

आगे लिखा कि रोमी और प्रिंस नशे (ड्रग्स) का बिजनेस सरहद पार वालों (पाकिस्तान वाले) के साथ मिलकर कर रहे हैं. इस बात की सरहद पार वालों ने भी पुष्टि की है और हमारे पास इसके सबूत भी हैं. हर कोई इंटरव्यू में सफेद रंग (white colour) बताता है. सबको पता है कि रोमी पर हमला होने के बाद सबसे ज़्यादा तकलीफ़ किसे हुई. सबको पता है कि जो बीच में हमारे पाले हुए कुत्ते भौंक रहे हैं, इन्हें भी जल्द ही मार देंगे.

Share:

  • सडक़ों पर शनि दान मांगने वालों की संख्या बढ़ी, आज से चलेगी विशेष मुहिम

    Fri Sep 19 , 2025
    गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी, दो बाल श्रमिकों को भी कराया मुक्त इंदौर। इंदौर को भिक्षुक मुक्त घोषित करने के लिए पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह ने वृहद स्तर पर मुहिम चला रखी थी, लेकिन उसके बावजूद भी शहर में फिर शनि महाराज के नाम पर तेल चढ़ाने की आड़ में भिक्षावृत्ति चरम पर पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved