img-fluid

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 : भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी, ऐसे हैं इनके आंकड़े

August 19, 2022

नई दिल्‍ली। इस बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (BWF World Championships 2022) टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 28 अगस्त के बीच जापान में होने वाला है. ऐसे में भारत अपने पिछले साल के प्रदर्शन को सुधारना चाहेगा. वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 में भारत सिर्फ दो मेडल ही जीत पाया था. जिसमें एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल था लेकिन इस बार टूर्नामेंट में भारत के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों हैं जो ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बातने वाले हैं.

ये खिलाड़ी साबित होंगे ट्रंप कार्ड
भारत को ये प्रितयोगिता पुरुष और महिला सिंगल्स, पुरुष और महिला डबल्स, और मिश्रित युगल केटेगरी में खेलनी है. जहां भारत के लिए पुरुष सिंगल्स में एस एस प्रणॉय, महिला सिंगल्स में मालविका बांसोड जबिक पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी तो वहीं महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी की जोड़ी इसके अलावा मिश्रित युगल में ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. ये खिलाड़ी भारत की झेली में मेडल्स की बरसात करते रहे हैं.



एच एस प्रणय (Prannoy H. S.)
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय (Prannoy H. S.) वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. प्रणय स्पेन में हुई पिछली विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. प्रणय रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं. प्रणय ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सेलसेन को 3 गेम में हराया. ऐसे में इस स्टार शटलर से भारत को मेडल की उम्मीद होगी.

मालविका बांसोड (Malvika Bansod)
भारत के लिए पीवी सिंधु के वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 से हटने के बाद अब पदक दिलाने की जिम्मेदारी मालविका बांसोड (Malvika Bansod) के कंधों पर होगी. मालविका थॉमस कप में भी अपने बेहतरीन खेल का जलवा बिखेर चुकी हैं.

अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी (Reddy & Ponnappa)
अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की अनुभवी जोड़ी ने जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन इसके बाबजूद ये जोड़ी इंडिया को मेडल नहीं दिला पाई थी. इसके अलावा इस जोड़ी ने डेनमार्क मास्टर्स बैडमिंटन में भी फाइनल में धमाकेदार खेल दिखाया था. हाल ही में इस जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान की जोड़ी को धूल चटाकर अपने दमदार खेल का नमूना पेश किया है. अब इस जोड़ी से भारत को मेडल की उम्मीद होगी.

ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो (Ishaan Bhatnagar and Tanisha Cresto)
ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो की जोड़ी भारत की उभरती हुई शानदार जोडियों में से एक हैं. इस जोड़ी ने स्कॉटिश ओपन 2021 में जीत दर्ज की थी. स्कॉटलैंड के वेल्स में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा 2021 में भारत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. अब इन दोनों खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को धमाकेदार खेल दिखाते हुए मेंडल की बहुत ज्यादा उम्मीद होगी.

भारत के लिए र्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में लगभग 16 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें कम से कम 6 एकल खिलाड़ी और 10 युगल जोड़े शामिल हो सकते हैं. वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अब तक कुल 12 पदक हासिल किए हैं. जिनमें 1 गोल्ड, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं. अब भारत के खिलाड़ियों का वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए गोल्ड की संख्या में इजाफा करना होगा.

Share:

  • 'भाईजान' की शूटिंग के लिए लेह पहुंचे सलमान, शेयर की दिलकश तस्वीर

    Fri Aug 19 , 2022
    सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म ‘भाईजान’ इन दिनों चर्चा में है। सलमान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म के एक रोमांटिक सॉन्ग के लिए लेह लद्दाख (Leh Ladakh) में शूटिंग कर रहे हैं। वहीं से उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बेहद दिलकश तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved