मुंबई। इंडियन क्रिकेट टीम और फैन्स के लिए टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में साल 2024 ऐसा रहा है, जो इतिहास के पन्नों ने सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 नवंबर को 2024 का अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और इसे 135 रनों से जीता भी।
भारत ने इस तरह से साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर चार मैचों की सीरीज में 3-1 से धूल चटा डाली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की यह टी20 इंटरनेशनल में लगातार तीसरी सीरीज विन है। इसी साल भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। भारत ने साल 2024 में कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इसमें से 24 में जीत दर्ज की। इस साल भारत ने महज दो मैचों में हार का मुंह देखा। 24 में से दो जीत भारत को सुपर ओवर में मिली, जिसमें से अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को खेला गया मैच दो दूसरे सुपर ओवर तक भी गया था।
ट्रांजिशन फेज का पता भी नहीं चला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। हालांकि भारत को कहीं से भी ट्रांजिशन फेज जैसी स्थिति का अभी तक सामना नहीं करना पड़ा है। जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, सबने अपना काम बखूबी निभाया है। कप्तानी को लेकर थोड़ी स्थिति चिंताजनक हुई थी, जब टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान रहे हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया। हालांकि मैदान पर इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखकर लगता है कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved