
नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका(south africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia)के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025(world test championship 2025) का फाइनल खेला(Finals played) जा रहा है। आज इस मैच का रिजल्ट आ सकता है। या तो वर्ल्ड क्रिकेट को साउथ अफ्रीका के रूप में नया चैंपियन मिलेगा या फिर लगातार दूसरी बार WTC की मेस अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचेगा। फिलहाल यह मुकाबला बिल्कुल बैलेंस नजर आ रहा है। पहले दो दिनों के खेल में गेंदबाजों का बोल बाला रहा है। अगर तीसरे दिन भी गेंदबाज छाए रहते हैं तो साउथ अफ्रीका के जीतने के चांसेस काफी कम होंगे क्योंकि टीम आखिरी इनिंग में टारगेट को चेज करने उतरेगी।
दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने तगड़े कोलैप्स के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। कंगारुओं को इस सेफ पोजिशन में पहुंचाने में अहम रोल विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी ने अदा किया। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 73 के स्कोर पर 7 विकेट खो चुका था तब कैरी ने 43 रनों की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला।
ऑस्ट्रेलिया के पास अब 218 रनों की बढ़त है, अगर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब उठाना है तो उन्हें इस फाइनल का सबसे बड़ा टोटल चेज करना होगा।
इंग्लैंड में अब तक सिर्फ नौ टेस्ट हुए हैं, जिसमें चौथे पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच का सबसे बड़ा स्कोर बनाया हो। इस दौरान तीन ही मैच जीते गए हैं। हाल ही में ऐसा हेडिंग्ले 2019 में हुआ था।
लॉर्ड्स के मैदान पर 200 से अधिक का लक्ष्य इतिहास में सिर्फ चार बार चेज हुआ है, वहीं 2005 के बाद ऐसा सिर्फ एक ही बार हुआ है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के सामने कठिन चुनौती होगी।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के अर्धशतकों की मदद से 212 रन बोर्ड पर लगाए थे। कगिसो रबाडा इस दौरान पंजा खोलने में कामयाब रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों के जवाब साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ही सिमट गई थी, डेविड बेडिंगम 45 रनों के साथ टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं पैट कमिंस ने 5 विकेट हॉल लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved