
– बारिश और तूफान के कारण बरसापारा स्टेडियम के अंदर और बाहर जलजमाव
गुवाहाटी (Guwahati)। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच गुवाहाटी (Guwahati) में आईसीसी विश्व कप का अभ्यास मैच (ICC World Cup practice match) बारिश और तूफान (rain and storm) के कारण रद्द (canceled) कर दिया गया है।
कल शुक्रवार को हुए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच के बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच शाम 4.30 बजे अभ्यास मैच होना था।
इसी बीच दोपहर करीब 03 बजे तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश के कारण स्टेडियम के बाहर और अंदर हर तरफ पानी भर गया।
हालांकि, स्टेडियम को कवर अप करके रखा गया था। लेकिन, बारिश इतनी तेज हुई कि स्टेडियम कि साथ-साथ बाहर सड़कों पर भी पानी जमा हो गया। बारिश लगातार होती रही, जिसके कारण आखिरकार मैच को रद्द कर देना पड़ा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved