img-fluid

विश्व पर्यावरण दिवस: नेहरू पार्क स्थित सिंदूर वाटिका में पौधारोपण

June 05, 2025

इंदौर। जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर (Rajendra Tahore) ने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान (A Tree Mother’s Name Campaign) के कम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जी की संकल्पना के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर आज 51 लाख वृक्षारोपण के दृढ संकल्प के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट जी व महापौर पुष्यमित्र भार्ग द्वारा नेहरू पार्क में पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की गई।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवाीन, विधायक रमेश मैन्दोला, महेन्द्र हार्डिया, गोलु शुक्ला, सभापति मुन्नालाल यादव, आयुक्त शिवम वर्मा, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गोतम, भाजपा नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, सचेतक कमल वाघेला, पार्षद गण, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, बडी संख्या में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी व विद्यार्थीगण द्वारा भी नेहरू पार्क में बनाए सिंदूर वाटिका, आम वाटिका में 1100 से अधिक पौधो का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार महापौर परिषद सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिया ने माना तथा अतिथियों द्वारा उद्यान विभाग के 5 अधिकारी/कर्मचारियो का नेहरू पार्क में सहरानीय कार्य करने पर शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, उन्होने कहा कि हम उस समाज हैं जहां पेड़ हमको ऑक्सीजन देता है हम उसकी पूजा करते हैं, नदिया हमको पानी देती है हम उनकी पूजा करते है, हमारे जीवन में हमे कभी ऋणी नही रहना चाहिये, जो हमें कुछ देता है, उसे हमें भी कुछ देना चाहिये, एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम में हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने आज सिंदूर के वृक्ष को अपने आंगन में लगाया है, साथ ही अरावली पर्वत को पूरा ग्रीन करने का संकल्प लिया है, यह बहुत ही बड़ा संकल्प है। उन्होने कहा कि हमने विगत वर्ष में शहर के रेवती रेंज पहाडी पर 12 लाख 40 हजार से अधिक पौधे एक ही दिन में रोपे थे, जो अभी वर्तमान में भी निगम के सहयोग से जीवित है, मैं महापौर जी को धन्यवाद देता हूं। शहर के तापमान को कम करने के लिये आवश्यक है कि हम इंदौर व इंदौर के आस-पास वृहद स्तर पर पौधारोपण करे व उनका संरक्षण करे, ताकि इंदौर शाम को फिर से जो मालवा की शाम शब ए मालवा कहते हैं व सार्थक हो सके।


जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान हमारे देश के गौरव मान. प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का संकल्प है, उन्होने कहा कि आज शहर के मध्य सबसे पुराने उद्यान नेहरू पार्क में आज पौधारोपण अभियान की शुरूआत की जा रही है, उन्होने महापौर जी अनुरोध किया है कि पूरे इंदौर में लगभग लगभग 1300 उद्यान है क्यों ना एक बार एक साथ 1300 उद्यान में वृक्षारोपण किया जावे, एक पेड मां के नाम अभियान के क्रम में इस पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाकर इंदौर के पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हरियाली से आच्छादित किया जावे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मान. मंत्री विजयर्गीय जी के नेतृत्व में विगत वर्ष 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया था और उसे संकल्प को आगे बढ़ते हुए आज उनकी उपस्थिति में इस अभियान की शुरुआत भी हो रही है और इसमें इस वर्ष नगर निगम का जो लक्ष्य 15 लाख का वह हम आने वाले समय में जन भागीदारी से जन सहयोग से पूरा करेंगे यह हरियाली केवल पेड़ लगाने के लिए नहीं है यह हरियाली आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वायु देने में भी नंबर वन बनाने का प्रयास है, क्योंकि इंदौर ने हमेशा भविष्य के बारे में सोचा है आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस ग्रीन इंदौर के अभियान की शुरुआत की मैं आपको बधाई देता हूं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आज अपने घर में गुजरात की बहनों ने जो उन्होंने सिंदूर का पौधा दिया था वह सिंदूर का पौधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम इस वर्ष के अभियान की भी शुरुआत की है। हमारे मान. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने भी पूरे मध्य प्रदेश में पर्यावरण की दृष्टि से और वैलनेस की दृष्टि से आज उज्जैन में एक बड़ा कनफ्लिक्ट आयोजित किया है मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं और आदरणीय कैलाश जी को तुलसी सिलावट जी और सांसद जी को यह विश्वास दिलवाता हूं कि इंदौर की जनता नगर निगम की पूरी टीम अपने हर बगीचे में हर ग्रीन बेल्ट में जन भागीदारी से शहर को ग्रीन बनाने के अभियान में नंबर वन स्थान प्राप्त करेगी।

जनकार्य व उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मान. मंत्री जी, महापौर जी व अन्य द्वारा नेहरू पार्क में बनाये सिंदूर वाटिका व आम वाटिका सहित पूरे उद्यान में 1100 से अधिक छायादार व फलदार पौधो का रोपण किया गया, उन्होने कहा कि आज प्रारंभिक तौर पर 1100 पौधो का रोपण किया गया है, इसके पश्चात इस नेहरू पार्क में 5 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जावेगा, इस नेहरू पार्क में नगर निगम के माध्यम से हरियाली से आच्छादित करने के साथ ही इस पार्क को मनोरंजन व खेल गतिविधियों के लिये तैयार किया गया है, साथ ही यहां पर वर्षो पुरानी स्वीमिंग पुल का भी निगम द्वारा जीर्णोद्धार किया जा रहा है ताकि इंदौर के तैराक को राष्ट्रीय स्तर की तैयारियो के लिये बेहतर स्थान मिल सके।

Share:

  • प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या के राम दरबार में कितनी मूर्तियां हैं, राम-सीता की मूर्ति की ऊंचाई कितनी है

    Thu Jun 5 , 2025
    अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में राम दरबार (Ram Darbar) और परकोटे के मंदिरों (Temples) की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। राम दरबार में राजा राम, सीता, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां हैं। सभी मूर्तियां मकराना (Makrana) के सफेद संगमरमर (White Marble) में तराशी गई हैं। जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय ने सात महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved