
– झमाझम बारिश के बीच हुआ जोरदार स्वागत
इंदौर। क्रिकेट के भगवान (god of cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा (West Indies legend Brian Lara) सहित कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरुवार दोपहर इंदौर पहुंचे। यहां झमाझम बारिश के बीच सभी खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत किया गया। तेज बारिश के बावजूद अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही।
सभी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंदौर में आयोजित वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए हैं। यहां होलकर स्टेडियम में 17, 18 और 19 सितंबर को मुकाबले खेले जाएंगे। इंडिया लिजेंड्स विरुद्ध वेस्टइंडीज लिजेंड्स के बीच मुकाबला शुक्रवार, 16 सितम्बर की शाम को खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश को देखते हुए आयोजकों ने इस मैच को रद्द कर दिया है। अब यह मुकाबला 19 सितंबर को होगा।
वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर गुरुवार दोपहर इंदौर विमानतल पहुंचे, जहां पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोस्तों की तरह नजर आए। यहां से बस के माध्यम से सभी होटल पहुंचे।
संशोधित कार्यक्रम :
17 सितंबर -बांग्लादेश लीजेंड्स विरुद्ध. न्यूजीलैंड लीजेंड्स -दोपहर 3.30 बजे से -होलकर स्टेडियम इंदौर
17 सितंबर -इंग्लैंड लीजेंड्स वि. वेस्टइंडीज लीजेंड्स -शाम 7.30 बजे से -होलकर स्टेडियम इंदौर
18 सितंबर -श्रीलंका लीजेंड्स वि. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स -दोपहर 3.30 बजे से -होलकर स्टेडियम इंदौर
18 सितंबर -आस्ट्रेलिया लीजेंड्स वि. बांग्लादेश लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से – होलकर स्टेडियम इंदौर
19 सितंबर – भारत लीजेंड्स वि. बांग्लादेश लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से -होलकर स्टेडियम इंदौर (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved