img-fluid

पापमोचिनी एकादशी के दिन इस तरह करें भगवान विष्‍णु की पूजा, सभी पापों के दंड से मिलेगी मुक्ति

March 10, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चैत्र मास के कृष्‍ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी (Papmochini Ekadashi) कहा जाता है. मान्‍यता के अनुसार पापमोचिनी एकादशी के प्रभाव से सभी पापों का अंत होता है और इस व्रत को करने से सभी पापों के दंड से मुक्ति मिलती है. भविष्योत्तर पुराण (post-future mythology) में विस्तार से वर्णन किया गया है कि इस व्रत में भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं पापमोचिनी एकादशी की डेट, मुहूर्त और महत्व (Importance).

इस साल पापमोचिनी एकादशी का व्रत 18 मार्च 2023 को रखा जाएगा. इस दिन श्रीहरि को तुलसी पत्र से पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि पापमोचिनी एकादशी का व्रत अपने नाम स्वरूप साधक को सात जन्मों के पापों से मुक्त कर देता है. ग्रंथों में कहा है कि इस दिन भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है.


पापमोचिनी एकादशी 2023 मुहूर्त (Papmochini Ekadashi 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पापमोचिनी एकादशी तिथि 17 मार्च 2023 को दोपहर 02 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और 18 मार्च 2023 को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर इसका समापन होगा.

पापमोचिनी एकादशी व्रत पारण समय – सुबह 06.26 – सुबह 08.07 (19 मार्च 2023)

पापमोचिनी एकादशी व्रत महत्व (Papmochini Ekadashi Significance)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार पापमोचिनी एकादशी सम्वत साल की आखिरी एकादशी है युगादी से पहले पड़ती हैं. इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में हुए पाप जैसे ब्रह्महत्या, सुवर्ण चोरी, सुरापान खत्म हो जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से सांसारिक सुखों को भोगने के साथ मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम मिलता है. ये व्रत को करने से तन-मन शुद्धि होती है.

पापमोचिनी एकादशी पूजा विधि (Papmochini Ekadashi puja vidhi)
पापमोचिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्‍नान के बाद पीले वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्‍प लें. घर के मंदिर में पूजा करने से पहले वेदी बनाकर 7 अनाज (उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखे. वेदी पर भगवान श्री विष्‍णु की मूर्ति या तस्‍वीर स्थापित करें और भगवान को पीले फूल, ऋतु फल और तुलसी दल समर्पित करें. श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें और फिर आरती कर दें.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

Share:

  • मौसम का संकेतः समय से पहले भीषण गर्मी की दस्तक से बढ़ सकती है महंगाई

    Fri Mar 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। समय से पहले दस्तक (premature knock) दे चुकी गर्मी (scorching heat) की वजह से आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ सकती (Inflation may rise further) है। अल-नीनो (al Nino) की वजह से मानसून पर भी नकारात्मक असर हो सकता है। खाने पीने से जुड़ी चीजों की महंगाई (food inflation) बढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved