img-fluid

सुबह किया गोगादेव का पूजन, शाम को शान से निकालेंगे छड़ी निशान

August 17, 2025

  • शहर की तकरीबन 18 बस्तियों से 42 से ज्यादा छड़ी निशान 
  • एक दर्जन मंच लगे, राजबाड़ा पर रहेगा रतजगा, वाल्मीकि समाज का बड़ा जमावड़ा लगेगा 
  • उस्ताद-खलीफाओं का होगा सम्मान, श्रेष्ठ सेहरा कटिंग पर किया जाएगा पुरस्कृत

इन्दौर। शहर का वाल्मीकि समाज आज अपने आराध्य वीर गोगादेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहा है। आज सुबह से जहां पंढरीनाथ स्थित गोगादेव मंदिर पर पूजन-अर्चन के लिए भक्तों पहुंचे, वहीं सायंकाल शहर की विभिन्न बस्तियों से आकर्षक छड़ी निशान गाजे-बाजे के साथ निकाले जाएंगे।

राजबाड़ा से लेकर पंढरीनाथ तक एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े मंच विभिन्न संगठनों द्वारा लगाए गए हैं। इन मंचों से उस्ताद-खलीफाओं और भगत का स्वागत-सम्मान किया जाएगा, साथ ही श्रेष्ठ सेहरा कटिंग का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक मंचों से भी स्वागत होगा। छड़ी निशानों के साथ धार्मिक झांकियां, डीजे गाड़ी, बैंड, ढोल आदि रहेेंगे। शहर की तकरीबन 18 बस्तियों से 42 से ज्यादा छड़ी निशान राजबाड़ा पहुंचेंगे। यहां छड़ी निशान के भगत, उस्ताद, खलीफा और चौधरी आदि का सम्मान-स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सुबह से मंच लगना शुरू हो गए। सभी छड़ी निशान मां अहिल्या प्रतिमा की परिक्रमा करने के बाद यशवंत रोड, मच्छी बाजार चौराहा होते हुए पंढरीनाथ स्थित गोगादेव मंदिर पहुंचकर सलामी देंगे। वाल्मीकि समाज के लोग आज रातभर जागकर आराध्य का पूजन-अर्चन करेंगे। राजबाड़ा पर समाज के शंकर चिंतामण, प्रताप करोसिया, महेश गौहर, राजेश करोसिया आदि के मंच लगेंगे। इन मंचों पर भाजपा-कांग्रेस दोनों दल के नेता मौजूद रहेंगे।

Share:

  • फैसल खान ने आमिर खान पर लगाया साजिश और बदनाम करने का आरोप

    Sun Aug 17 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैसल खान (Faisal Khan) ने परिवार के साथ अपने सभी संबंध खत्म कर लिए है। फैसल ने साफ किया है कि उन्हें अपने परिवार से किसी तरह का हर्जाना/भत्ता नहीं चाहिए। आमिर खान ने एक फैमिली स्टेटमेंट जारी करते हुए हाल ही में फैसल खान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved