
संत नगर। उपनगर में गुरुवार को कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी भी यहां की कुछ दुर्गा झांकियों में मां जगदंबे की महा आरती में शामिल हुए तथा माता की प्रतिमा पर चुनरी चढ़ाकर कोरोनावायरस के शीघ्र खत्म होने की आराधना की। सीहोर नाका स्थित जय मां दुर्गा उत्सव समिति की मां काली माता की आरती में शामिल हुए विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि नवरात्र महोत्सव में माता की आराधना से मन को शांति मिलती है। उक्त जानकारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंद नानी में देते हुए बताया कि संत हिरदाराम नगर में एक दिन पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह तीन स्थानों पर मां दुर्गा जी आरती में शामिल हुए वे सर्वप्रथम कालका चौराहे पर स्थित मां काली मंदिर उसके बाद बी वार्ड तत्पश्चात गिदवानी पार्क में स्थापित मां दुर्गा जी के पाडल में पहुंचकर आरतियों में शामिल हुए जहंा पर विधि विधान से आरती की। इस अवसर पर राहुल वर्मा, महेश त्रिपाठी, जगदीश विश्वकर्मा, कुंदन शंकला, जीत राजपूत, आनंद सिंह, राहुल पाटीदार, महेश गुरबाणी सहित बड़ी संख्या में मां के भक्त जन उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved