img-fluid

WPL 2024: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को एक रन से हराया

March 11, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League- WPL) 2024 के 17वें मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराते हुए सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। इसके साथ वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। अरुण जेटली स्टेडियम में जीत के लिए मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम 180/7 रन ही बना सकी। मौजूदा सीजन में RCB की यह चौथी हार है।


DC को 60 रन तक शफाली वर्मा (23) और कप्तान मेग लैनिंग (29) के रूप में 2 झटके लग गए थे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (58) ने एलसी कैप्सी (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाकर स्कोर को 181/5 तक पहुंचाने में मदद की। RCB से श्रेयंका पाटिल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में एलिस पेरी (49), सोफी मोलिनेक्स (33) और ऋचा घोष (52) ने संघर्ष किया, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी रहा।

मैच में जेमिमा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों में WPL करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने एलसी कैप्सी (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। वह 36 गेंदों में 161.11 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

DC से कैप्सी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वह बदकिस्मत रही कि महज 2 रन से WPL में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने से चूक गई। वह 32 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर श्रेयंका पाटिल का शिकार बनीं। RCB की ओर से श्रेयंका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने मेग लैनिंग (29), रोड्रिग्स (58), कैप्सी (48) और जैस जोनासेन (1) को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाई। यह उनके WPL करियर और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 28 गेंदों में पूरा किया। वह 29 गेंदों में 175.86 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी जड़े।

RCB को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। ऋचा ने जोनासेन की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद खाली गई और तीसरी पर ऋचा के 2 रन लेने का प्रयास में दिशा कसाट (0) रन आउट हो गईं। चौथी गेंद पर ऋचा ने 2 रन लिए और 5वीं पर छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी, लेकिन ऋचा 1 रन चुराते समय रन आउट हो गई।

Share:

  • आयकर विभाग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए चलाएगा ई-अभियान

    Mon Mar 11 , 2024
    – वित्तीय लेन-देन में बेमेल वाले आयकरदाताओं को ई-मेल, एसएमएस भेज रहा है सीबीडीटी नई दिल्ली (New Delhi)। आयकर विभाग (Income tax department) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अग्रिम कर के लिए ऑनलाइन अभियान (online campaign) चलाएगा। इसके साथ ही विभाग ने उन करदाताओं (taxpayers) को ई-मेल और एसएमएस भेजना (Sending e-mails and SMS) शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved