img-fluid

WPL Auction: गुजरात ने काश्वी गौतम पर की पैसों की बारिश, इतने करोड़ में खरीदा

December 09, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने इस साल से आईपीएल की तर्ज पर विमंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) यानी डब्ल्यूपीएल का आयोजन किया था. इसमें कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया था. डब्ल्यूपीएल का अगला सीजन आने वाला है. साल 2024 (year 2024) में ये सीजन खेला जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसंबर को हो रही है. इस नीलामी में पांच टीमें कुल 30 खाली जगहों को भरने की कोशिश करेंगी. पिछले सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians captained by Harmanpreet Kaur) ने खिताब जीता था. इसके अलावा इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें हैं.

मुंबई ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं दिल्ली ने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली पिछले सीजन की उप-विजेता टीम है. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी ने भी 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं गुजरात ने अपनी 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. वहीं बैंगलोर ने अपनी टीम विदेशी खिलाड़ियों में से आधी खिलाड़ियों को जाने दिया था.


नीलामी की अपडेट्स
काश्वी गौतम को गुजरात ने दो करोड़ में खरीदा
वृंदा दिनेश को यूपी ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा है.
साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
भारतीय टीम की स्पिनर एकता बिष्ट को 60 लाख में आरसीबी ने खरीदा है.
श्रीलंकाई दिग्गज चामरी अट्टापट्टू को कोई खरीदार नहीं मिला.
भारतीय पेसर मेघना सिंह को 30 लाख के बेस प्राइस पर गुजरात ने खरीदा
जॉर्जिया वेयरहैम को बैंगलोर ने 40 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है.
डिएंड्रा डॉटिन को कोई खरीदार नहीं मिला.
ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ की कीमत में खरीदा है.
डैनी वायट को यूपी ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

Share:

  • बसपा ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, बताई ये वजह

    Sat Dec 9 , 2023
    नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया. बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. दानिश अली जिस तरीके से संसद में कांग्रेस के साथ खड़े नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved