img-fluid

WPL Auction: सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनीं काशवी, गुजरात जायंट्स ने भारी-भरकम बोली लगाकर खरीदा

December 09, 2023

नई दिल्ली: साल 2024 (year 2024) में होने वाले महिला प्रीमियम लीग (Women’s Premium League) की आज मिनी नीलामी हुई. जिसमें भारत की काशवी गौतम (Kashvi Gautam of India) की चांदी हो गई है. बता दें कि काशवी को गुजरात जायंट्स (gujarat giants) ने 2 करोड़ की भारी- भरकम बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. काशवी इस बार के WPL में सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. उनके अलावा वृंदा दिनेश WPL की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी (Vrinda Dinesh is the second most expensive uncapped player of WPL.) हैं, कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी जानते हैं.

काशवी गौतम WPL 2024 में सबसे महंगी बिकने अनकैप्ड वाली खिलाड़ी हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रूपए लगाकर खरीदा है. काशवी की बात करें तो इन्होंने घरेलू महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं अंडर – 19 टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इसके अलावा बता दें कि काशवी ने महिला सीनियर टी 20 ट्रॅाफी 2023 में सात मैच में 4.14 रन प्रति ओवर की इकॅानमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे.


काशवी के अलावा बल्लेबाज वृंदा दिनेश WPL की नीलामी में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वृंदा को यूपी की टीम ने 1.3 करोड़ रूपए की बोली लगाकर खरीदा है. बता दें कि डब्ल्यूपीएल की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी रही हैं. सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. उनके ऊपर गुजरात जायंट्स ने भी बोली लगाई थी.

अगर हम वृंदा की बात करें तो ये बड़े- बड़े शॅाट्स खेलने में माहिर है. इंग्लैंड ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में वृंदा का भारत ए टीम में शामिल थी. अगर हम इनके बारे में कहें तो इनके प्रदर्शन में चयनकर्ताओं ने काफी ज्यादा निखार देखा है. जिसकी वजह से इन पर करोड़ों की बोली लगाई.वृंदा ग्राउंड पर अपने लंबे- लंबे शॅाट्स के लिए जानीं जाती है. इनका अक्रामक रवैय्या इनकी पहचान है.

Share:

  • शिवराज का हारी हुई सीटों पर फोकस, इस विधानसभा में की जनसभा, लाड़ली बहनों से किया संवाद

    Sat Dec 9 , 2023
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने विधानसभा में मिली भारी जीत के बाद अब उन सीटों पर अपना फोकस कर रहे हैं, जहां पर भाजपा जीत हासिल नहीं कर पाई। इसके लिए वे शनिवार को भोपाल की उत्तर विधानसभा में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां लाड़ली बहनों से संवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved