img-fluid

हरियाणा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल

September 06, 2024

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) कांग्रेस (Bajrang Punia) में शामिल हो गए हैं. दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallakarjun Kharge) से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. अब पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट में दोनों के नाम आने की संभावना है.

बता दें, दो दिन पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि फोगाट और पूनिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से दोनों के टिकट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


काफी समय से चर्चा चल रही थी कि अगर विनेश फोगाट कांग्रेस में आ जाती हैं तो पार्टी उन्हें उनके गृह जिले चरखी-दादरी से टिकट दे सकती है. वहीं, ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि पहलवान फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां उनका ससुराल है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल जुलाना सीट पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायक हैं.

वहीं, बात बजरंग पूनिया की करें, तो चर्चा है कि कांग्रेस उन्हें बादली सीट से टिकट दे सकती है. इस सीट पर पहले से ही कांग्रेस का कब्जा है. एक ओर ये भी कहा जा रहा है कि अगर इस सीट पर बजरंग पूनिया को उम्मीदवार बनाया गया, तो सिटिंग विधायक कुलदीप वत्स के अगले कदम पर सभी की नजर रहेगी. nबता दें कि विधायक वत्स ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से पिछले दिनों मुलाकात की थी और आगामी चुनाव में अपने टिकट को लेकर चिंता जताई थी. दूसरी ओर ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस शायद बजरंग पूनिया को टिकट न देकर उन्हें चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपे.

Share:

  • पत्नी के सरकारी टीचर बनते ही बदले तेवर, कहा- तुम मेरे लायक नहीं

    Fri Sep 6 , 2024
    कानपुर: कहते हैं कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जो दो लोगों के बीच के सामंजस्य पर आधारित होता है. दो लोगों के बीच की ट्यूनिंग इस रिश्ते को मजबूती देती है. अगर पति साथ देने वाला हो तो पत्नी सफलता की ऊंचाइयों पर जा सकती है. लेकिन अगर पार्टनर आपका फायदा उठाए तो हाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved