
छतरपुर: बागेश्वर धाम आश्रम ने खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तर्ज पर सीडब्ल्यूसी (CWC) का आयोजन करने की घोषणा की है. यह आयोजन 24 फरवरी को होगा, जिसमें द ग्रेट खली के साथ-साथ देशभर के रेसलर हिस्सा लेंगे. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं का विवाह किया जाएगा.
इसके अलावा कैंसर अस्पताल का भी भूमि पूजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश और देश के दिग्गज नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को द ग्रेट खली और देश भर के रेसलर अपना हुनर दिखाएंगे, जिस प्रकार से WWE की तर्ज पर विदेश में कुश्ती होती है. इसी तरह सीडब्ल्यूसी का छतरपुर में आयोजन होने वाला है, जिसमें खली सहित अन्य रेसलर हिस्सा ले रहे हैं.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अनुयायियों को 23 और 24 फरवरी को होने वाले आयोजन में आमंत्रित किया है. बागेश्वर धाम में 23 और 24 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved