img-fluid

PM मोदी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेंगे…स्पेन में बोले CM मोहन यादव

July 16, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) स्पेन के मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सीधे सरल व्यक्तित्व से सभी अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई से विमान द्वारा मैड्रिड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उद्योग संपन्न राज्य बनाने के लिए उनका यह प्रवास दुबई के जैसे ही सफल होगा। स्पेन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मैड्रिड स्थित लालीगा (LaLiga) कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लालीगा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर खेल और युवा विकास को लेकर संभावित सहयोग पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश में फुटबॉल प्रशिक्षण, ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभा विकास और खेल अधोसंरचना के विस्तार जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को तराशने के लिए प्रतिबद्ध है। लालीगा के साथ संभावित सहयोग से न केवल खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और अंतरराष्ट्रीय अवसरों के द्वार भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश में वैश्विक खेल भागीदारी के जरिये युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


स्पेन दौरे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहित भारत के सभी राज्य एक छत के नीचे निवेश और उद्योग से रोजगार सम्पन्न बनाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश और रोजगार के नये अवसरों को सृजित करने के लिये वहां के उद्योगपतियों को निवेश के लिये सरकार की सरल एवं उपयोगी नीतियों से अवगत करवायेंगे। इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

रोजगार सृजन के साथ तकनीकी उन्नयन और संस्कृति से अवगत होकर निवेशकों के माध्यम से मध्यप्रदेश को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। औद्योगिक विकास और आर्थिक रूप से समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने में उनकी यह यात्रा कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों को पर्यटन, आईटी एवं अधोसंरचना क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिये आकर्षित करेंगे।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दें और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करें - मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Mallikarjun Khadge and Rahul Gandhi) ने मांग की कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दें (Give full statehood status to Jammu-Kashmir) और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करें (Include Laddakh in the Sixth Schedule of Constitution) । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved