img-fluid

E-mail में लिखा- ‘कसाब को फांसी देना गलत’, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने धमकी

June 19, 2025

नई दिल्ली: बेंगलुरु (Bengaluru) में स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda Airport) को फर्जी बम (Bomb) धमकी भरा ईमेल (Email) मिला है. ये एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब हवाई अड्डे को बम से जुड़ा धमकी भर ई-मेल मिला है. जांच में पाया गया कि धमकी एयरपोर्ट सुरक्षा बल को भेजी गई थी. ईमेल में एक कथित आतंकवादी के नाम से दावा किया गया कि आतंकवादी अजमल कसाब (Terrorist Ajmal Kasab) को फांसी देना गलत था. शरारती तत्वों ने इस महीने की 13 और 16 तारीख को दो अलग-अलग ईमेल के जरिए बम की धमकी दी. इन ईमेल्स को एक तरह के ‘पजल गेम’ की शैली में भेजा गया, जिसमें दो बम लगाए जाने की बात कही गई थी अगर ‘प्लान A’ फेल हो गया तो ‘प्लान B’ एक्टिव हो जाएगा.


यहां तक कि यह भी दावा किया गया कि एक बम एयरपोर्ट के टॉयलेट की पाइपलाइन में लगाया गया है.धमकी के बाद केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन जांच के बाद इसे फर्जी करार दिया गया. पुलिस ने उन ईमेल आईडीज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिनसे ये फर्जी बम धमकियां भेजी गई थीं. केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ समय की शांति के बाद हाल के दिनों में इस तरह की फर्जी बम धमकियों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ये ईमेल्स और फर्जी कॉल्स अब एयरपोर्ट पुलिस और अधिकारियों के लिए एक सिरदर्द बनते जा रहे हैं.

Share:

  • एयर इंडिया के ब्लैक बॉक्स को नुकसान! अब अमेरिका खोलेगा बोइंग ड्रीमलाइनर के क्रैश का राज

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली: गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में 12 जून को हुए एयर इंडिया (Air India) के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे (Plane Crash) की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171) के ‘ब्लैक बॉक्स’ (Black Office) को नुकसान पहुंचा है. सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved