
जेद्दा: सऊदी अरब के शहर जेद्दा में पुलिस ने एक मसाज सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां मसाज के बहाने गलत काम किए जा रहे थे. अपने छापे के दौरान जेद्दा पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 प्रवासियों को गिरफ़्तार किया. पुलिस के मुताबिक जेद्दा मोरालिटी डिपार्टमेंट ने स्पा सेंटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
जेद्दा पुलिस ने ये ऑपरेशन कम्यूनिटी सिक्योरिटी एंट ह्यूमन ट्रैफिकिंग डिपार्टमेंट के साथ मिलकर किया. गिरफ्तार किए गए 5 प्रवासियों के बारे में ज्यादा जानकारी अभी जारी नहीं की गई है न ही ये बताया गया है कि इन प्रवासियों से जबरदस्ती स्पा में गलत काम कराया जा रहा था या नहीं.
सऊदी अरब में शरिया कानून है और यहां वेश्यालय (Brothel) पर पाबंदी हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि मसाज सेंटर की आड़ में गलत काम किए जा रहे हैं. जिनपर लगाम लगाने के लिए सऊदी पुलिस और मोरालिटी डिपार्टमेंट कार्रवाई करता रहता है. कुछ खबरों के मुताबिक यहां के मसाज सेंटर और गैर कानूनी तौर से चल रहे वेश्यालय के लिए मानव तस्करी कर लड़कियों को लाया जाता है.
सऊदी अरब सरकार की ओर से नैतिकता का उल्लंघन और समाज को खराब करने वाले अपराधों पर नजर रखने के लिए मोरालिटी डिपार्टमेंट बनाया गया है, जो ऐसे अपराधों पर नजर रखता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved