
नई दिल्ली । श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(sri lanka vs australia) दूसरे टेस्ट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(World Test Championship) के तीसरे संस्करण की लीग स्टेज (League Stage)का भी अंत हो गया है। WTC 2023-25 के संस्करण की दो फाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर पहले ही साफ हो गई थी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका ने इस बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है, वहीं लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया अंत में आते-आते रेस में पिछड़ गई। न्यूजीलैंड से घर पर 0-3 से सीरीज हारने के बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम रही।
मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27.98 प्रतिशत अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 9वें पायदान पर रही। पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका है। बात टॉप-5 की करें तो फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका पहले तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका के खाते में इस बार सबसे अधिक 69.44 प्रतिशत अंक रहे, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में एंट्री ली।
The #WTC25 standings at the end of a mouth-watering campaign 🙌
Next up: The Grand Finale at Lord's 🤩
Read more ➡️ https://t.co/7JE0Pi43B9 pic.twitter.com/OdWmlLO9wr
— ICC (@ICC) February 9, 2025
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रही। वहीं न्यूजीलैंड चौथे तो इंग्लैंड ने पांचवे पायदान पर रहते हुए इस संस्करण का अंत किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच अब 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी, वहीं साउथ अफ्रीका आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved