
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता रणबीर कपूर (Actor Ranbir Kapoor) संग अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा से ही अपने रिश्ते और अफेयर्स को लेकर बिंदास रही हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से पहले भी उन्होंने कई लड़कों को डेट किया है। ऐसे ही एक डेटिंग का खुलासा उन्होंने सालों पहले कॉफी विद करण(Coffee with Karan) में किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके ब्वॉयफ्रेंड ने वैलेंटाइन के दिन (Valentine’s day) उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था।
आलिया भट्ट कॉफी विद करण में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ पहुंची थीं। यहां दोनों अभिनेत्रियां सिंगल होने को लेकर बात कर रहीं थीं। इसी बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि उन्हें ‘न्यू ईयर्स इव’ और ‘वैलेंटाइन डे’ काफी ओवररेटेड लगता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका वैलेंटाइन डे का अनुभव अच्छा नहीं रहा था।
आलिया ने कहा कि, ‘मेरा ब्वॉयफ्रेंड वैलेंटाइन डे के दिन मुझे बाहर लेकर गया, लेकिन उसने पूरे समय मुझसे बात ही नहीं की। मुझे लगता है कि ये दिन इतना भी खास नहीं होता है’। जब करण और परिणीति ने आलिया से और बातें जाननी चाहीं तो आलिया ने कहा कि, ‘हमने कुछ नहीं किया, हम बहुत छोटे थे, हम बच्चे थे’। इस पर परिणीति हंसते हुए बोलीं, ‘इसलिए उसने तुमसे बात नहीं कि क्योंकि तुमने कुछ किया नहीं’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved