img-fluid

X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास विकल्प, अब अनचाहें खातों को भी नहीं कर पाएंगे ब्लॉक

August 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एक्स (X) (पूर्व में ट्विटर) एक ऐसी सुविधा (Facility) को हटाने की योजना (Plan) बना सकता है जो प्लेटफॉर्म पर हर यूजर (user) का मूल अधिकार है। हम ब्लॉक फीचर (block feature) की बात कर रहे हैं। ब्लॉक विकल्प या सुविधा जो यूजर को अवांछित (unwanted) फॉलोवर्स को उनकी गतिविधि देखने से ब्लॉक (block) करने की अनुमति देती है। अब देखना है कि यह फीचर कब हटाया जाएगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


सोशल मीडिया कंपनी एक्स(पूर्व में ट्विटर) ने एक सुरक्षात्मक सुविधा को हटा देगी, जो यूजर्स को अन्य खातों को ब्लॉक करने देती है। मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कंपनी के लिए एक और विवादास्पद कदम उठाया।

पोस्ट पर दी जानकारी
एक्स पर ब्लॉक फंक्शन यूजर को विशिष्ट खातों को उनसे संपर्क करने, उनकी पोस्ट देखने या उनको फॉलो करने से प्रतिबंधित करने की अनुमति देता है। मस्क ने मंच पर एक पोस्ट में सीधे मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि डीएम को छोड़कर, ब्लॉक को ‘फीचर’ के रूप में हटाया जा रहा है।

म्यूट फंक्शन को नहीं हटा रहा है प्लेटफॉर्म
उन्होंने कहा कि एक्स म्यूट फंक्शन को बरकरार रखेगा, जो यूजर्स को निर्दिष्ट खातों को देखने से रोकता है, लेकिन ब्लॉक करने के विपरीत, दूसरे खाते को कार्रवाई के बारे में सचेत नहीं करता है। ब्लॉक सुविधा को हटाने या सीमित करने से एक्स एपल के ऐप स्टोर और अल्फाबेट के Google Play द्वारा शामिल दिशानिर्देशों के साथ टकराव में आ सकता है।

एपल ने कही ये बात
एपल का कहना है कि यूजर-जनित कंटेंट वाले ऐप्स में दुर्व्यवहार करने वाले यूजर्स को ब्लॉक करने की क्षमता होनी चाहिए। Google Play Store का कहना है कि ऐप्स को उपयोगकर्ता-जनित सामग्री और यूजर्स को ब्लॉक करने के लिए एक इन-ऐप सिस्टम देगा होगा। बता दें कि X, Google और Apple ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत उत्तर नहीं दिया।

याकारिनो ने पोस्ट किया कि एक्स पर हमारे यूजर्स की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है। और हम ब्लॉक और म्यूट की वर्तमान स्थिति से बेहतर बना रहे हैं। कृपया फीडबैक भेजने रहें। कंपनी ने कहा है कि मस्क उत्पाद और इंजीनियरिंग टीमों का नेतृत्व करेंगे, जबकि याकारिनो कानूनी और बिक्री सहित अन्य सभी टीमों का नेतृत्व करेंगे।

Share:

  • Vivo Y100 5G स्मार्टफोन मिल रहा बेहद सस्ता, यहां चल रही धमाकेदार डील

    Sat Aug 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । Vivo Y100 5G Sale Discount Offer Vivo Y100 बजट 5G स्मार्टफोन (smartphone) को सस्ते में खरीदने का मौका (Opportunity) मिल रहा है। vivo Y100 आई- कैचिंग कलर (color) चेंजिंग वैरिएंट्स के साथ आता है। वीवो (Vivo) के नए स्मार्टफोन में ग्राहकों (customers) को लुभाने के लिए 64MP OIS एंटी-शेक कैमरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved