
टेक कंपनी Xiaomi अपना लेटेस्ट Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। शाओमी इंडिया के प्रबंधन निदेशक मनु कुमार ने यह जानकारी दी है। अभी कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस स्मार्टफोन के 5जी और 4जी दोनों ही वेरिएंट्स को कंपनी एक साथ लॉन्च करेगी या नहीं। शाओमी ने Mi 11 Lite 4G और Mi 11 Lite 5G को इस साल मार्च महीने में ग्लोबल स्तर पर उतारा था। ताजा खबरों में इसकी भारतीय कीमत भी सामने आ रही है। हालांकि कंपनी की ओर से भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Mi 11 Lite 4G फोन संभावित कीमत (Expected Price)
इंडिया टुडे टेक की रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये के नीचे हो सकती है। वहीं इसके 5जी वेरिएंट की कीमत यूरोप में 369 यूरो (लगभग 32,800 रुपये) है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि अभी इस फोन का 4जी वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी फिलहाल इस स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट भारत में लाने पर विचार नहीं कर रही है।
ऑप्टिकल्स में देखें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसमें f/1.79 लेंस है। वहीं साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट की तरफ इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें f/2.45 अपर्चर लेंस है।
इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi, 4G, Bluetooth v5.1, NFC, GPS औ चार्जिंग के लिए एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, एक्सेलरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रोनिक कम्पास, लीनियर मोटर और आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी है। इसका आकार 160.53×75.73×6.81mm है और भार केवल 157 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved