img-fluid

Xiaomi भारत में जल्‍द पेश करेगी ये दमदार फोन, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

June 10, 2021


टेक कंपनी Xiaomi अपना लेटेस्‍ट Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। शाओमी इंडिया के प्रबंधन निदेशक मनु कुमार ने यह जानकारी दी है। अभी कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस स्मार्टफोन के 5जी और 4जी दोनों ही वेरिएंट्स को कंपनी एक साथ लॉन्च करेगी या नहीं। शाओमी ने Mi 11 Lite 4G और Mi 11 Lite 5G को इस साल मार्च महीने में ग्लोबल स्तर पर उतारा था। ताजा खबरों में इसकी भारतीय कीमत भी सामने आ रही है। हालांकि कंपनी की ओर से भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Mi 11 Lite 4G फोन संभावित कीमत (Expected Price)
इंडिया टुडे टेक की रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये के नीचे हो सकती है। वहीं इसके 5जी वेरिएंट की कीमत यूरोप में 369 यूरो (लगभग 32,800 रुपये) है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि अभी इस फोन का 4जी वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी फिलहाल इस स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट भारत में लाने पर विचार नहीं कर रही है।



Mi 11 Lite 4G (Global variant) फीचर्स
Mi 11 Lite 4G में 6.55 इंच की फुल-एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 402ppi की पिक्सल डेन्सिटी है। इसमें HDR10 का सपोर्ट है और 800 nits की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसमें Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा भी दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G SoC चिपसेट है। मैमरी की बात करें इसमें 8GB तक की LPDDR4X RAM दी गई है और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।

ऑप्टिकल्स में देखें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसमें f/1.79 लेंस है। वहीं साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट की तरफ इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें f/2.45 अपर्चर लेंस है।

इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi, 4G, Bluetooth v5.1, NFC, GPS औ चार्जिंग के लिए एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, एक्सेलरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रोनिक कम्पास, लीनियर मोटर और आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी है। इसका आकार 160.53×75.73×6.81mm है और भार केवल 157 ग्राम है।

Share:

  • डॉक्टरों की राय, मत करो वापस ब्लैक फंगस के सस्ते इंजेक्शन

    Thu Jun 10 , 2021
    कम लक्षण वाले मरीज ठीक हो सकते हंै सस्ते इंजेक्शन से… लंबे समयसे हो रहा है उपयोग इंदौर। ब्लैक फंगस (Black fungus) के इलाज में उपयोग किए जा रहे सस्ते इंजेक्शन कन्वेंशनल एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin-B) को लेकर मरीजों में साइड इफेक्ट आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार अब इन इंजेक्शनों को वापस करने पर विचार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved