img-fluid

Xiaomi और Realme की भारत में डिमांड दर में आई गिरावट, जानिए कौन किस पायदान पर पहुंचा

July 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सैमसंग (Samsung) की स्मार्टफोन (smart fone ) शिपमेंट 6.7 मिलियन से 1 फीसद कम हो गई है। वहीं, शाओमी (Xiaomi) का मार्केट (market) शेयर (share) 19 फीसद रहा। सैमसंग जबकि 18 फीसद मार्केट शेयर के साथ टॉप (Top )स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। रियलमी का मार्केट शेयर 4.3 फीसद दर्ज किया गया है। इसी दौरान वीवो ने 7 फीसद की छलांग मारी है और 18 फीसद मार्केट के साथ टॉप-2 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है।



Xiaomi और Realme ब्रांड के स्मार्टफोन की भारत में जोरदार डिमांड रहती थी। पिछले कुछ वर्षों से शाओमी और रियलमी भारत के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बने हुए हैं। हालांकि अब रियलमी और शाओमी स्मार्टफोन की डिमांड में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। इसी दौरान वीवो ने करीब 7 फीसद की छलांग मारी है। जबकि सैमसंग को मामूली 1 फीसद का नुकसान हुआ है। सैमसंग ने साल की दूसरी तिमाही में करीब 6.6 मिलियन स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है, जो पिछले साल तक 6.7 मिलियन हुआ करता था।
सैमसंग बना सबसे बड़ा बादशाह
Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 की दूसरी तिमाही में शाओमी का मार्केट शेयर करीब 19 फीसद था, जबकि सैमसंग का मार्केट शेयर करीब 18 फीसद था। मतलब एक साल पहले तक शाओमी भारत की नंबर -1 स्मार्टफोन कंपनी थी। जबकि सैमसंग टॉप-2 ब्रांड था। हालांकि अब हालात बदल चुके हैं। साल 2023 की दूसरी तिमाही में सैमसंग 18 फीसद के साथ टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। जबकि शाओमी 15 फीसद मार्केट शेयर के साथ लुढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जबकि वीवो 18 फीसद मार्केट के साथ टॉप-2 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। रियलमी चौथे पायदान पर है। जबकि ओप्पो पांचवे पायदान पर है।
टॉप 5 स्मार्टफोन शिपमेंट (मिलियन में)
सैमसंग – 6.6 फीसद
वीवो – 6.4
शाओमी – 5.4
रियलमी – 4.3
ओप्पो – 3.7अन्य – 9.7
स्मार्टफोन मार्केट शेयर में 1 फीसद की गिरावट

अगर मार्केट शेयर की बात करें, तो शाओमी के मार्केट शेयर में पिछले एक साल में करीब 22 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि रियलमी के मार्केट शेयर में 29 फीसद की गिरावट रही है। अगर ओवरऑल बात करें, तो साल 2022 की दूसरी तिमाही के मुकाबले में साल 2023 की दूसरी तिमाही में शिपमेंट में 1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

Share:

  • बदायूं : रात में घर के बाहर सो रहे परिवार पर गिरी हाईटेंशन लाइन, मां और बेटा-बेटी की मौत, तीन झुलसे

    Fri Jul 21 , 2023
    बदायूं (Badaun) । बदायूं जनपद के बिसौली कस्बे (Bisauli Town) में बृहस्पतिवार रात डीपी यादव मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन (high tension power line) टूटकर गिरने से महिला, उसके बेटा-बेटी की मौत (Death) हो गई, जबकि पति समेत परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इस घटना से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved