
डेस्क। Xiaomi का 55 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी (Smart TV) काफी सस्ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रहे सेल में आप महज 14,000 रुपये में शाओमी के LED स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर शाओमी के अलावा अन्य ब्रांड्स के LED समार्ट टीवी की खरीद पर अच्छी डील मिल जाएगी। आप 32 इंच से लेकर 75 इंच की स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी आपको सस्ते में मिल जाएंगे। फ्लिपकार्ट पर चल रही ये सेल जल्द खत्म होने वाला है, ऐसे में इसे आप एक लिमिटेड डील के तौर पर देख सकते हैं।
Xiaomi के Mi 4X Smart TV को महज 14,033 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। शाओमी का यह स्मार्ट टीवी L55M5-5XIN मॉडल नंबर के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट है। स्मार्ट टीवी की खरीद पर आपको कई बैंक के कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 5,400 रुपये तक की और अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने टीवी के मॉडल नंबर और कंडीशन पर निर्भर करेगा। कंपनी इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1 साल और पैनल पर 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved