
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclonic Storm) ने देश के दक्षिण और पश्चिमी समुद्री तटों में अपना विकराल रूप दिखाया. केंद्र और राज्य सरकारों की मुस्तैदी और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की वजह से तब ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि उस तूफान के बाद देश के पूर्वी तटीय राज्यों पर यास तूफान (Yaas Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक तूफान ‘यास’ अब गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. इस वजह से कई राज्य अलर्ट पर हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि यह यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. यह 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्तक देगा. कल 26 मई से इसकी तीव्रता और बढ़ जाएगी. हांलाकि इस असर कुछ जगह बीते सोमवार से ही दिख रहा था. अब मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों के में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस तूफान के मूवमेंट पर भी नजर बनाए हुए हैं. वो समीक्षा बैठक में हर मदद का भरोसा दे चुके हैं. इस बार भी एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), नेवी (Navy), एयरफोर्स समेत सभी एजेंसियां मुस्तैदी से हालात संभालने के लिए डटी हुई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved