
नई दिल्ली। यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी शादी की खबर पाकर चौंक गए थे. इस सेलिब्रिटी कपल (celebrity couple) ने गुपचुप ढंग से हिमाचल(Himachal Pradesh) के मंडी(Mandi) में 4 जून को शादी रचाई थी. उन्होंने इसके लिए एक फार्महाउस को चुना था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यामी गौतम (Yami Gautam) के वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा (wedding planner Gitesh Sharma) ने शादी को लेकर कुछ नए खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि यामी गौतम (Yami Gautam) के पापा ने शादी के एक दिन पहले सभी तैयारियां करने के लिए कहा था.
यामी गौतम (Yami Gautam) के वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा (wedding planner Gitesh Sharma) ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस और उनका परिवार पारंपरिक तरीके से विवाह का आयोजन करना चाहता था. इसलिए सात फेरों के लिए, देवदार के पेड़ का चुनाव किया गया था, जिसके सामने सात फेरे लिए गए थे. मिड-डे से बातचीत में वेडिंग प्लानर ने बताया है कि कपल अपनी शादी साधारण ढंग से करना चाहता था. एक्ट्रेस के परिवार में जिस तरह पारंपरिक रूप से शादियां होती रही हैं, वे भी उसी तरह से शादी करना चाहते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved