मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर ”आर्टिकल 370” (article 370) की इस समय जमकर चर्चा हो रही है। आदित्य जाम्बले (Aditya Jamble) द्वारा निर्देशित और आदित्य धर द्वारा निर्मित इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की टोली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी। अब फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के लिए ये साल काफी खुशियों से भरा हुआ है। एक तरफ यामी मां बनने वाली हैं और वहीं, दूसरी तरफ उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। यामी फिल्म ने 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं। फिल्म की कहानी को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। दूसरा रविवार आते-आते फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब फिल्म के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म आर्टिकल 370 ने सातवें दिन लगभग 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने आठ दिनों में 38.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसा कहा जा रहा की वीकेंड पर कमाई के अकड़े और बढ़ सकते हैं।
इस फिल्म में यामी एक एनआईए ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म ”अनुच्छेद 370” को हटाने के संघर्ष, कश्मीर का इतिहास, आतंकवाद की पृष्ठभूमि, राजनीतिक हस्तक्षेप से संबंधित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved