
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान यास अगले 12 से 14 घंटे में खतरनाक रूप ले लेगा। तूफान के चलते बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। ओडिशा की सेलेरु नदी में तेज हवा के चलते नाव पलटने से 8 लोग डूब गए। इन सभी की तलाश जारी है। उधर आपदा प्रबंधन ने देश के 7 राज्यों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं अब तक समुद्र तट के निकट बसने वाले 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा है।

तटों से खतरा सिर्फ 450 किमी दूर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यास ओडिशा से मात्र 450 किमी की दूर पर है। यह कल शाम ओडिशा के तट से टकरा सकता है।
एक भी जान नहीं जाए : गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तूफान प्रभावित राज्यों की हुई बैठक में उन्होंने कहा कि हमें तूफान से निपटने की पूरी तैयारी करनी होगी। तूफान से एक भी जान नहीं जाए इस बात के प्रयास हों। साथ ही उन्होंने कहा कि तूफान के चलते कोविड अस्पतालों की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved