मुंबई (Mumbai)। आज ही अपनी 3 फिल्म जोकर, कभी अलविदा ना कहना, और चाची नंबर 1 की शूटिंग पूरी करके भोजपुरी के यूनिक स्टार यश कुमार (Yash Kumar) ने अपनी तीन फिल्मों का भव्य मुहूर्त किया। इनमें दो यश कुमार (Yash Kumar) की सुपर हिट फिल्म नागराज और लाडो का सिक्वल (Sequel of Nagraj and Lado) है और एक फिल्म नई टाइटल से बन रही है। भोजपुरी फिल्म ‘नागराज 2’, (Nagraj 2) ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ का मुहूर्त आज फिल्म जुड़े लोगों की मौजूदगी में संपन्न हो गया है। इन फिल्मों का निर्देशन सुजीत वर्मा और संजय श्रीवास्तव करेंगे।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved