img-fluid

यशस्वी जायसवाल का ऑरेंज कैप का सपना टूटा, नूर अहमद का फायदा; खतरे में प्रसिद्ध कृष्णा का सिंहासन

May 21, 2025

नई दिल्‍ली । चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल 2025 (ipl 2025)का 62वां मैच खेला गया। आरआर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम(Arun Jaitley Stadium) में 6 विकेट से जीत हासिल की। आरआर ने मंगलवार को 188 रनों का टारगेट 17 गेंद बाकी रहते चेज किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का ऑरेंज कैप का सपना टूट गया। दरअसल, आरआर 18वें सीजन में लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी।


यशस्वी ने सीएसके के सामने आखिरी लीग मैच में 19 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। उन्होंने 14 मैचों में 43.00 की औसत से 559 रन बनाए। यशस्वी के बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारियां निकलीं। ऑरेंज कैप फिलहाल गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन के सिर सजी है। उन्होंने 12 मैचों में 56.09 की औसत से 617 रन जुटाए हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 मुकाबलों में 601 रन जोड़े हैं। अभी तक 6 खिलाड़ी 500 प्लस रन बना चुके हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन1261756.09
शुभमन गिल1260160.10
यशस्वी जायसवाल1455943.00
सूर्यकुमार यादव1251063.75
विराट कोहली1150563.12
जोस बटलर1250071.42
केएल राहुल1149361.62
प्रभसिमरन सिंह1245838.16
निकोलस पूरन1245541.36
मिचेल मार्श1144340.27

पर्पल कैप अभी गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। हालांकि, प्रसिद्ध का सिंहासन खतरे में है। सीएसके के स्पिनर नूर अहमद का फायदा हुआ। उन्होंने प्रसिद्ध की बराबरी कर ली है। नूर ने 13 मैचों में 21 शिकार किए हैं। उन्होंने राजस्थान के विरुद्ध एक विकेट चटकाया लेकिन वह महंगे साबित हुए। नूर ने तीन ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च कर डाले। वहीं, प्रसिद्ध ने 12 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं। प्रसिद्ध और नूर के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में जोश हेजलवुड का नंबर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा122117.57
नूर अहमद132118.42
जोश हेजलवुड101817.27
ट्रेंट बोल्ट121819.88
वरुण चक्रवर्ती121719.35
अर्शदीप सिंह121621.93
वैभव अरोड़ा111624.43
साई किशोर121519.60
हर्षल पटेल111524.66
मोहम्मद सिराज121527.06

Share:

  • छात्रों के फायदे वाली इस योजना में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही मोदी सरकार, नौकरी पाने में होगी आसानी

    Wed May 21 , 2025
      नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार(Central government) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना(Prime Minister’s Internship Scheme) का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। अब तक इस योजना में देश की टॉप- 500 कंपनियां शामिल हैं, लेकिन अब सरकार उन सभी कंपनियों को इसमें शामिल करने की योजना बना रही है, कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved