img-fluid

Year 2022 इन मूलांकों के जातकों को दिलाएगा सफलता और अपार पैसा, चमकेगी किस्‍मत

November 29, 2021

नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष के राशिफल (Horoscope) की तरह अंक ज्योतिष (numerology) से भी भविष्‍यफल की गणना (Calculation of future ) की जाती है। इसके लिए मूलांकों का उपयोग किया जाता है। हर व्‍यक्ति का अपना एक मूलांक होता है जो कि उसकी जन्‍म तारीख के जोड़ से निकलता है। जैसे किसी भी महीने की 16 तारीख को पैदा हुए व्‍यक्ति का मूलांक 7 होगा। उसी तरह साल 2022 (Year 2022) का योग भी 6 है। इन अंकों के जरिए गणना करके ही 1 से लेकर 9 मूलांक तक के लोगों का पूरे साल का भविष्‍यफल निकाला जाता है।

मूलांक 6 वालों के लिए बेहद खास है ये साल
चूंकि साल 2022 के अंकों का जोड़ 6 है तो यह साल मूलांक 6 वाले जातकों के लिए सबसे ज्‍यादा खास रहेगा। वहीं 6 अंक को शुक्र ग्रह का अंक माना जाता है और वे भौतिक सुख, सौंदर्य, करियर, धन के कारक ग्रह हैं। लिहाजा यह साल 6 मूलांक वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा। इसके अलावा भी कुल मूलांक के जातकों के लिए यह साल शानदार रहेगा।


इन मूलांक वालों की चमकेगी किस्‍मत
मूलांक 1: किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होगा. साल 2022 मूलांक 1 वाले जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगा। उनका करियर चमकेगा। जॉब हो या बिजनेस दोनों में तरक्‍की मिलेगी. जबरदस्‍त धन लाभ होगा। आय के नए साधन बनेंगे।

मूलांक 2: किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 2 होगा. इस मूलांक के लोगों को करियर में नए-नए मौके मिलेंगे जो उनके लिए बहुत लाभदायक साबित होंगे. आय में बड़ा इजाफा होगा, जो आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. अपनी योग्‍यता और मेहनत से हर चुनौती का सामना कर लेंगे।

मूलांक 6: किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 6 है। यह साल सबसे ज्‍यादा फायदा मूलांक 6 के जातकों को पहुंचाएगा क्‍योंकि इस साल के अंकों का योग भी 6 है. शुक्र ग्रह इस राशि के जातकों को सफलता की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे. इसके अलावा भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर आनंद मिलेगी. छप्‍पर फाड़ कमाई होगी।

Share:

  • कोरोना के नए वेरिएंट के कारण महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कही बड़ी बात

    Mon Nov 29 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस(Corona virus) के कारण एक और लॉकडाउन (lockdown) से बचने के लिए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Corona virus New Variant ) से नागरिकों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved