
इंदौर (Indore)। संभागआयुक्त कलेक्टर (Divisional Commissioner Collector) , निगम कमिश्नर (corporation commissioner) सहित कई प्रशासनिक आला अधिकारियों के बंगलो वाला क्षेत्र रेसीडेंसी (residency) अब महाराजा बख्तावर सिंह (Maharaja Bakhtawar Singh) के नाम से जाना जाएगा। निगम ने आज वहां आसपास के कई क्षेत्रों में नए नामांकरण वाले बोर्ड भी लगा दिए। पिछले दिनों नगर निगम महापौर परिषद की बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रेसीडेंसी क्षेत्र का नाम बदलकर महाराजा बख्तावर सिंह के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसके बाद से वहां के लिए रिकॉर्ड में नया नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर नगर निगम की यातायात शाखा ने रेसीडेंसी क्षेत्र के कई स्थानों पर महाराजा बख्तावर सिंह क्षेत्र के नाम वाले बोर्ड लगा दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved