img-fluid

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम नायरा ने दिखाएं अपने हुस्‍न के जलवे, देखें पूल की ये तस्‍वीरें

September 21, 2021

नई दिल्ली। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) घर-घर में पंसद किया है जाता है. कार्तिक (Kartik) और नायरा (Nayra) की जोड़ी को लोग टीवी जगत की आइडियल यानी आदर्श जोड़ी मानते हैं. दोनों एक्टर्स को साथ में देखना लोगों को बहुत भाता है. नायरा (Nayra) इन दिनों सीरत बन चुकी है. लेकिन सीरत टीवी में भोली-भाली सी दिखने वाली सीरत असल जिंदगी में एक बोल्ड बाला हैं.

 

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में सीरत का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) एक खूबसूरत अदाकारा हैं और मौका पड़ने पर वो अपने हुस्न के जलवे बिखेरने से भी नहीं कतरातीं. एक्ट्रेस ने काफी साल पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो स्वीमिंग पूल में अपने बाल लहराती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. शिवांगी (Shivangi Joshi) इतना दिलकश अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया था. एक्ट्रेस की ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी.



शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने 2013 में टीवी शो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान टीवी सीरियल ‘बेइंतहा’ में निभाए गए ‘आयत’ के रोल से मिली थी. इसके बाद वह ‘बेगुसराय’ में पूनम ठाकुर का किरदार निभाती दिखीं. फिर शिवांगी जोशी की जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ आया और साल 2016 से वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार में नजर आ रही हैं.
बता दें कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2020 में आई फिल्म ‘आर ओन स्काय’ (Our Own Sky) से कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. शिवांगी ने साल 2017, 2018 और 2019 में अलग-अलग कैटिगरी में गोल्ड अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वहीं 2019 में शिवांगी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि शिवांगी जोशी ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन इन द वर्ल्ड 2018′ की लिस्‍ट में 5वें नंबर पर रही थीं.

Share:

  • कोरोना के मामले 30 हजार से कम, 252 लोगों की मौत, 34 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

    Tue Sep 21 , 2021
    नई दिल्ली। पिछले पांच दिनों से 30 हजार के पार आ रहे कोरोना के मामलों के बाद मंगलवार को राहत की खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 252 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved