img-fluid

अभिमन्यु और अक्षरा की जुदाई से नाराज हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फैंस, मेकर्स पर साधा निशाना

December 29, 2022

मुंबई: स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु अलग हो गए है. लेकिन सीरियल के लीड कलाकारों की जुदाई दर्शकों को बिल्कुल रास नहीं आ रही है. जिसके चलते फैंस ने भी शो में आए इस नए मोड़ पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल नील की मौत से शो में एक चौंका देने वाला ट्विस्ट आ गया है.

अक्षरा के मिसकैरेज ने घर वालों को और भी ज्यादा सदमे में डाल दिया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अक्षरा नील को अपने साथ कॉन्सर्ट में ले जाना चाहती थी. मगर अभिमन्यु ने अक्षरा को ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बावजूद अक्षरा नील के साथ कॉन्सर्ट में चली गई. रास्ते में अक्षरा और नील का सामना कुछ गुंडों से हो गया. नतीजतन गुंडों से हुई मुठभेड़ में नील की जान चली गई. साथ ही अक्षरा को भी अपने होने वाले बच्चे को खोना पड़ गया.

नाराज होगा अभिमन्यु
अक्षरा और नील के साथ हुए इस हादसे ने बिड़ला और गोयंका फैमली को हिला कर रख दिया है. वहीं मंझरी और आरोही ने अक्षरा को इस पूरे मामले का जिम्मेदार ठहरा दिया है. दूसरी तरफ नील की मौत और अपना बच्चा खोने के गम में डूबा अभिमन्यु भी काफी अपसेट नजर आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु भी अक्षरा पर सीरत की मौत से लेकर नील की मौत का इल्जाम लगाते दिखाई देगा. वहीं अपना बच्चा खोने से दुखी होकर अभिमन्यु अक्षरा से अलग होने का भी फैसला ले लेगा.


शो में होगी जय सोनी की एंट्री
जल्द हम देखेंगे कि अक्षरा की मुलाकात बस में एक अंजान इंसान से होगी. ये अंजान इंसान कोई और नहीं बल्कि जय सोनी है. जोकि शो में एक नया किरदार निभाने वाले हैं. जय की एंट्री से शो में ये नया ट्विस्ट सामने आएगा. खबरों की मानें तो अक्षरा का बच्चा जिंदा है और अक्षरा जल्दी ही एक बच्चे को जन्म देगी. वहीं अभिमन्यु भी अरोही से शादी करके जिंदगी की एक नई शुरूआत करेगा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इतने सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आने के बाद भी दर्शक खुश नहीं है. अभिमन्यु और अक्षरा की जोड़ी का अलग होना दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. कुछ फैंस का कहना है कि अगर अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे से अलग हुए, तो वो ये शो बिलकुल नहीं देखेंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शो के फैंस इस नई कहानी को भरपूर प्यार दे पाएंगे या अभिमन्यु और अक्षरा की जुदाई शो की टीआरपी पर असर करेगी.

Share:

  • घरेलू नौकरानी से मारपीट करने पर नोएडा में महिला वकील गिरफ्तार

    Thu Dec 29 , 2022
    नोएडा । नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सेक्टर 120 में क्लियो काउंटी सोसायटी में (At Cleo County Society in Sector 120) घरेलू नौकरानी से मारपीट करने पर (For Assaulting Domestic Maid) महिला वकील (Woman Lawyer) शेफाली कौल (Shefali Kaul) को गिरफ्तार किया (Arrested) । एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीड़िता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved