img-fluid

कल इंदौर सहित 565 जगह ,ब्लड डोनेशन कैम्प मे 80 हजार 609 दवा व्यापरियों ने रक्तदान किया

January 25, 2025

दवा व्यापारियों के संगठन के 50 साल पूरे होने पर

इंदौर। कल ऑल इंडिया (All India) ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (organisation of chemists and druggists) संगठन के पूरे 50 साल (50 years) होने पर दवा व्यापरियों (drug dealers) ने सारे देश मे रक्तदान (blood donation) अभियान चलाया । ब्लड डोनेशन कैम्प (camps) में इंदौर सहित सारे देश मे 80 हजार 609 दवा व्यापारियों ने रक्तदान किया।


इंदौर सहित देश भर में लागभग 12 लाख 40 हजार दवा व्यापरियों के संगठन के महासचिव के अनुसार शहर के कल दवा व्यापारियों द्वारा दवा बाजार के अलावा सारे देश मे 565 जगह ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए गए । शाम तक चले रक्तदान अभियान में दवा व्यापारियों ने आगे बढ़ कर रक्तदान किया । रक्तदान से मिला ब्लड ,थैलीसीमिया गर्भवती महिलाओं सहित जरूरतमंद मरीजों और घायलों के काम आएगा। ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स संगठन के राजीव सिंघल ने बताया कि दवा व्यापारियों के संगठन की स्थापना 50 साल पहले कलकत्ता में हुई थी । इसलिए कल संगठन ने सारे देश में राष्ट्रीय स्तर पर 1 दिवसीय रक्तदान अभियान चलाया।

संगठन ने किया वर्ल्ड रिकार्ड का दावा
संगठन के गोल्डन जुबली ईयर पर कल एक साथ 565 जगह ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने और 80 हजार 609 यूनिट रक्तदान करने के मामले संगठन ने कल शाम को रक्तदान के मामले में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड शामिल करने का दावा पेश किया है।

Share:

  • ट्रंप की टीम में भारतीयों का जलवा, व्हाइट हाउस में इस शख्स की एंट्री

    Sat Jan 25 , 2025
    डेस्क: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कई लोगों पर भरोसा जताया है. वहीं इस बीच ट्रंप ने भारतीय मूल के एक और शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई अपना डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस ने इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved