
इंदौर। कल शाम नगर निगम की रिमूवल टीम ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में सडक़ों से कब्जे हटाने का अभियान चलाया और पचास से ज्यादा शेड और कब्जे हटाने की कार्रवाई की। पिछले कुछ दिनों से वहां निगम की जीपों से मुनादी भी की जा रही थी।
नगर निगम रिमूवल विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल साथ लेकर शाम को मूसाखेड़ी से सांवरिया धाम तक के बीच सडक़ों के कब्जे हटाने की शुरुआत की। वहां कई व्यापारियों की दुकानों के शेड और कब्जे बाहर तक थे, जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई की गई।
कई जगह बोर्ड और सामान जब्ती को लेकर विवाद की नौबत भी बनी। पिछले पांच दिनों से निगम की पीली जीपें व्यापारियों के कब्जे हटाने की मुनादी कर रही थीं। एक सप्ताह पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा कर व्यापारियों से आग्रह किया था कि वे खुद अपने कब्जे हटा लें, अन्यथा निगम की टीम कार्रवाई करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved