img-fluid

वायएन रोड हादसा : मृतकों को न्याय दिलाने के लिए रीगल तिराहे पर शाम को कैंडल मार्च

May 07, 2023

  • गुप्ता परिवार ने टीआई को बर्खास्त करने की मांग
  • जान लेने वाले शराबी कारोबारी के पोस्टर लगाए

इन्दौर। वायएन रोड पर पिछले दिनों सौ की स्पीड से कार चलाकर कारोबारी संदीप गुप्ता और उनके मासूम भतीजे अद्विक की जान लेने वाले अजीत ललवानी के खिलाफ धाराएं बढ़ाए जाने और दोबारा गिरफ्तारी करने के बावजूद परिजनों का आक्रोश कम नहीं हुआ है, उन्होंने दोषी को कड़ी सजा दिलाने के साथ ही थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए आज शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। आज शाम 6 बजे मृतकों को न्याय दिलाने के लिए रिगल तिराहे पर गुप्ता परिवार और अन्य लोग मौन धारण कर कैंडल मार्च निकालेंगे।


अजीत ललवानी को 12 घंटे में ही छोडऩे पर काफी बवाल मचा था और बाद में पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा था। इस घटना के बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया और शहर में पहली बार इस तरह के हादसे में बड़े पैमाने पर मैसेज भेजे गए हैं, वहीं 50 से ज्यादा पोस्टर एवं 5000 से ज्यादा पेमप्लेट छपवाए गए हैं, जिसमें शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का संदेश दिया गया है, वहीं पोस्टर बनाया गया, जिसमें आरोपी के फोटो के साथ लिखा था कि मैं मासूमों का कातिल हूं। इसी मामले में अब रीगल तिराहे पर परिजन और उनके साथी कैंडल मार्च के दौरान अलग-अलग तरह की तख्तियां लेकर शामिल होंगे। इसमें विधायक और कई पार्षद भी शरीक होंगे। परिजनों का यह भी आरोप है कि थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने तत्काल कोई प्रभावी नहीं की थी, इसलिए उनका भी निलंबन किया जाए।

Share:

  • बाणगंगा थाने में हर माह दर्ज हो रही हैं 182 FIR, नया थाना ही विकल्प

    Sun May 7 , 2023
    – अधिकारियों ने चौकी का पूरा स्टाफ हटाया – डीसीपी ने की जनसुनवाई – नहीं हो रहा है अपराध पर नियंत्रण इंदौर।  अपराध में पिछले कई सालों से नंबर वन बाणगंगा थाने (Banganga Police Station) में अपराध (Crime) पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने यहां की चौकी का पूरा स्टाफ बदल दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved