रतलाम। रतलाम की रिद्धि माहेश्वरी (Riddhi Maheshwari) ने 8 फरवरी को हिमालय की लगभग 13500 फीट ऊंची चोटी तुंगनाथ (Peak Tungnath) से भी ऊपर चंद्रशिला पर तिरंगा फहरा कर रतलाम जिले का नाम रोशन किया है। 10 सदस्यीय दल के साथ रिद्धि (Riddhi Maheshwari) ने अपनी चढ़ाई प्रारंभ की। जिनमें 5 सदस्य ही चंद्रशिला चोटी तक पहुंचे। इनमें एकमात्र लड़ीकी सदस्य रिद्धि थी।
बता दें कि 12°C तापमान एवं 15 से 20 फीट बर्फ में अपना रास्ता खुद बनाया और हार न मानकर साहसिक कदम उठाते हुए चंद्रशिला चोटी पर तिरंगा फहरा कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। योग की स्टूडेंट रिद्धि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है एवं वर्ष 2021 में पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार से ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved