img-fluid

योगी आदित्यनाथ बने उत्तरप्रदेश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री, तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड

July 28, 2025

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक नया कीर्तिमान (record) स्थापित किया है. वे राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh Pant) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

योगी आदित्यनाथ अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था. प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव अब 2027 में होगा.


19 मार्च 2017 को ली थी सीएम पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने पर वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है.

योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक सफर
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ के महंत यानी मुख्य पुजारी भी हैं. उन्होंने 1998 में मात्र 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था और देश के सबसे युवा सांसदों में शामिल हो गए.

लगातार पांच बार बने सांसद
वह लगातार पांच बार गोरखपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा के सबसे प्रमुख और प्रभावशाली चेहरों में शामिल रहे. इसी चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला और 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Share:

  • भोपालवासियों को जल्द मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात... CM ने मेट्रो में सफर कर तैयारियों का लिया जायजा

    Mon Jul 28 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने आज भोपाल (Bhopal) में नवनिर्मित मेट्रो रेल लाइन (Newly constructed metro rail line) पर सुभाष नगर से मेट्रो में यात्रा की। इसके साथ ही उन्होंने इस नई मेट्रो के उद्घाटन या कहें जनता के लिए कब खोले जाएगी, उसकी भी डेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved