
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि आम बजट ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है और अंत्योदय का विजन’ है. नए भारत की आकांक्षाओं का ध्यान रखा गया है. बजट में विकसित भारत की सोच है. इस बजट में अगले 25 सालों का विजन है. इस बजट से यूपी को काफी फायदा होगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे.
सीएम आवास 5 कालीदास मार्ग पर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने आगे कहा कि कल जो बजट पेश किया गया, उसमें भारत की नई परिकल्पना की गई है. ये बजट अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए है. किसान योजना के लाभ को एक साल के लिए बढ़ाया गया है.
आगे सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने अमृत काल का पहला बजट पेश किया है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अगले 25 वर्ष के कालखंड को अमृत काल का नाम दिया गया. समाज के प्रत्येक तबके के लिए बजट में ध्यान रखा गया है. भारत की व्यवस्था के सनातन मार्गदर्शक सप्तऋषि रहे हैं. सात महत्वपूर्ण मुद्दों को बजट में सप्तऋषि के रूप में शामिल किया गया है. अगले एक वर्ष के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना बढ़ी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved