img-fluid

योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में हुई बढ़ोतरी

July 25, 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के कृषि श्रमिकों (Agricultural Workers) के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wage) में बढ़ोतरी (Increase) कर दी है। योगी सरकार ने कहा है कि वह श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है।

योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है। कृषि मजदूरों को 252 रुपए प्रतिदिन या 6552 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन जैसे कार्य भी कृषि श्रम की श्रेणी में शामिल होंगे। मजदूरी का भुगतान अब नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यम से भी संभव होगा।


सरकार द्वारा प्रति घंटे मजदूरी की न्यूनतम सीमा भी तय करने का ऐलान किया गया है।सरकार के इस कदम से श्रमिकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव एम.के. षणमुगा सुंदरम की ओर से सरकार के इस निर्णय की घोषणा की गई है। नई मजदूरी दरें राज्य भर में खेती और कृषि से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों पर लागू होंगी।

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से फैसला किया गया है कि पहले से ज्यादा मजदूरी पाने वाले श्रमिकों को लाभ बरकरार रहेगा। सरकार के फैसले से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा। नई दरें राज्य भर में सभी प्रकार की खेती और कृषि सहायक कार्यों पर लागू होंगी।

न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के उत्थान के लिए योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि वह श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार का कहना है कि यह सिर्फ मजदूरी नहीं, श्रमिकों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम है।

Share:

  • कमल हासन ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ, DMK के साथ शुरू किया सियासी सफर

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के नेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) के रूप में शपथ लेकर अपने सियासी सफर (Political Journey) की नई शुरुआत की। कमल हासन ने संसद भवन में तमिल भाषा (Tamil Language) में शपथ ली। यह उनके लिए एक बड़ा मौका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved