
आगरा। आगरा(Agra) के श्री पारस अस्पताल (Shree Paras Hospital)की दमघोंटू मॉकड्रिल मामले में जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने एक बार फिर यूपी सरकार(UP Government) को घेरा है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया(The government broke the hope of justice)।
प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर इसे विडंबना बताते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है, विडंबना देखिए..। खबरों के अनुसार आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके ‘मॉकड्रिल’ की और भाजपा सरकार ने क्लीन चिट देकर इंक्वायरी की ‘मॉकड्रिल’ कर दी। सरकार और अस्पताल: दोनों का रास्ता साफ। मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved