img-fluid

योगी सरकार बेटियों को देगी 75000 हजार रुपये, जानें कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ

October 16, 2022

नई दिल्ली: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बेटियों को 75,000 हजार रूपये देने का फैसला किया है. यह फैसला प्रदेश की बेटियों को सशक्त व शिक्षित बनाने के लिए किया गया है. इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala) है. इस योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करना होगा.


बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के जन्म के साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक का खर्चा सरकार उठाती है. इसके साथ ही बेटियों की 21 साल उम्र पूरी हो जाने पर विवाह के लिए आर्थिक मदद भी दी जाती है. हालांकि लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कन्या सुमंगला योजना: जानिए कब मिलता है कितना पैसा

  • बेटी के जन्म पर 2000 रूपये
  • एक साल के टीकाकरण पर 2000 रुपये
  • कक्षा 1 में एडमिशन पर 2000 रुपये
  • कक्षा 6 में एडमिशन पर 2000 रुपये
  • कक्षा 9 में एडमिशन पर 3000 रुपये
  • स्नातक (ग्रेजुएशन) में एडमिशन पर 5000 रूपये
  • 21 वर्ष पूर्ण होने पर विवाह के लिए 51 हजार रुपये

Share:

  • धनतेरस के दिन न करें इन चीजों की शॉपिंग, वरना नहीं मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

    Sun Oct 16 , 2022
    डेस्क: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. हालांकि, दिवाली आने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं. इस बार 23 अक्तूबर, 2022 के दिन धनतेरस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार त्याहरों के सीजन में लोग जमकर एन्जॉय कर पा रहे हैं. अब तैयारी दिवाली की है. घरों में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved