
नई दिल्ली: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बेटियों को 75,000 हजार रूपये देने का फैसला किया है. यह फैसला प्रदेश की बेटियों को सशक्त व शिक्षित बनाने के लिए किया गया है. इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala) है. इस योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करना होगा.
बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के जन्म के साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा है. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक का खर्चा सरकार उठाती है. इसके साथ ही बेटियों की 21 साल उम्र पूरी हो जाने पर विवाह के लिए आर्थिक मदद भी दी जाती है. हालांकि लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कन्या सुमंगला योजना: जानिए कब मिलता है कितना पैसा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved