
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में मस्जिद में लाउडस्पीकर (Mosque Loudspeaker) से अजान की आवाज आने पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swarup Shukla) ने आपत्ति जताई है. राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी (DM) को पत्र लिखकर मदीना मस्जिद से अजान को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. पत्र में उन्होंने मस्जिद की लाउडस्पीकर ((Mosque Loudspeaker)) से अजान के चलते शोर और ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. साथ ही कहा गया है कि इससे होने वाले शोर से लोगों की दिनचर्या, पठन-पाठन प्रभावित होता है. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि मस्जिद की लाउडस्पीकर की आवाज से योग, ध्यान, पूजा-पाठ, शासकीय कार्यो में भी व्यवधान पड़ता है.

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पत्र में लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा जो कोतवाली थाना के अंतर्गत आता है उसके निकट कई शैक्षणिक संस्थान हैं इसलिए उनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पठन-पाठन में परेशान खड़ी होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved