
जयपुर: प्यार (Love) एक ऐसा अहसास होता है, जो कि किसी से भी कभी भी और कहीं भी हो सकता है. राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में एक युवक को अपने ही चाचा (Uncle) से प्यार हो गया. दोनों के बीच संबंध भी बन गए. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि युवक ने अपनी जान दे दी. मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतक के भाई के हाथ 23 पन्नों का लव लेटर (Letter) हाथ लगा. फिर उसने चाचा और एक अन्य शख्स के खिलाफ उसके भाई को सुसाइड (Suicide) के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया. यह सुसाइड नोट मृतक के भाई ने उसकी अलमारी से बरामद किया है. 23 पेज के इस सुसाइड नोट में मृतक के नाम से उसके चाचा और चाचा के दोस्त के लिए काफी चौंकाने वाली बातें लिखी हुई हैं.
28 साल का दौसा निवासी युवक नितिन (बदला हुआ नाम) जयपुर के जालूपुरा इलाके में रहकर नौकरी की तलाश कर रहा था. इस दौरान नितिन की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी लग गई. वो वहां काम करने लगा. वह अपने चाचा समय सिंह और बलराम के साथ रह रहा था. दोनों जालूपुरा इलाके में ही किराये के कमरे में रह रहे थे और जयपुर में अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे थे.
इस दौरान समय सिंह और नितिन के बीच नजदीकी बढ़ी और दोनों ने कई बार संबध बनाए. लेकिन कुछ दिन से नितिन परेशान था. इस बीच युवक की अचानक तबियत बिगड़ी और 15 मई को उसकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि उसने सुसाइड किया था. पुलिस ने उसका शव एसएमएस अस्पताल में रखवाया और बाद में नितिन के परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी. परिवार के सदस्यों ने दौसा ले जाकर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया.
पुलिस का मानना है कि संभव है यह सुसाइड नोट मृत युवक की ओर से ही लिखा गया हो, फिलहाल जांच की जा रही है. नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा- चाचा आई लव यू मैं आपके बिना नहीं रह सकता. आप मेरे रोम-रोम में बसे हुए हो, प्यार एक ही बार होता है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की. मैं माता लक्ष्मी से प्रार्थना करूंगा कि वह आपको धन और धान्य की कमी नहीं आने दे. इस तरह से करीब 23 पेज लिखे गए हैं. पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved