img-fluid

‘बेटे नहीं हैवान हो तुम, धरती पर कलंक हो’ बेटे की करतूत देख फायर हो गए कलेक्टर

February 13, 2025

कानपुर: कहते है मां के पैर के नीचे स्वर्ग होता है, लेकिन कानपुर के एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी कि उसकी रिकॉर्डिंग सुनकर खुद डीएम आग बबूला हो गए. जनता दरबार में डीएम ने बेटे से कहा कि तुम बेटे नहीं हैवान हो. इस धरती पर कलंक हो. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कलयुगी बेटे ने मां के मकान पर कब्जा कर लिया और मां को घर से बाहर निकाल दिया. डीएम ने तुरंत आदेश दिए कि मकान को आज ही खुलवा कर मां को कब्जा दिलाया जाए.

कानपुर के चौबेपुर की रहने वाली एक महिला के पति का स्वर्गवास दो साल पहले हो गया था. महिला की चार बेटियों और बेटा कृष्ण मुरारी है. महिला के अनुसार कृष्ण मुरारी शराबी और आवारा है. पति की मृत्यु के बाद से बेटा अपनी बहु के साथ मिलकर उनको गालियां देता था. आरोप है कि बेटा दामादों की हत्या करने की धमकी भी देता था. जब एक बार पीड़ित महिला दर्शन करने वृंदावन गई थी तो बेटे ने पीछे से मकान पर ताला लगा दिया और कब्जा कर लिया.


इस पूरे मामले में महिला ने हाईकोर्ट का सहारा लिया और हाईकोर्ट के आदेश पर कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के सामने पेश हुई. डीएम ने वहीं पर बेटे को भी तलब कर लिया. महिला ने डीएम से गुजारिश करते हुए कहा जाए कि उनका बेटा कैसी कैसी गालियां देता है. इस बात को प्रूफ करने के लिए महिला ने बेटे की कॉल रिकॉर्डिंग कर ली थी. जब डीएम ने रिकॉर्डिंग सुनी तो वो आग बबूला हो गए.

उन्होंने बेटे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम बेटे नहीं हैवान हो. इस धरती पर कलंक हो तुम. पीड़िता महिला की हालत और दर्द देखकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत आदेश दिए है कि महिला के घर का ताला खुलवा कर उसे तुरंत मकान का का कब्जा दिलाया जाए. जब तक महिला को कब्जा नहीं मिलता है तब तक आरोपी बेटे को जाने ना दिया जाए.

Share:

  • 'पंजाब 95' को बिना किसी कट के रिलीज करने पर अड़े दिलजीत दोसांझ, CBFC ने सर्टिफिकेट देने के लिए रखी ये शर्त

    Thu Feb 13 , 2025
    डेस्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हमेशा किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अपने टूर को लेकर भी दिलजीत दोसांझ काफी लाइमलाइट में छाए रहे. इसके अलावा सिंगर और एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर भी खबरों में छाए रहते हैं. ‘पंजाब 95’ को कुछ वक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved